
भोपाल । राजधानी भोपाल के सुभाष कॉलोनी स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक श्रावण मास के दौरान प्रतिदिन लगभग 5000 शिवलिंग बनाए जाएंगे। हर सोमवार को विशेष रूप से 12 ज्योतिर्लिंग का निर्माण, पूजन और अभिषेक होगा।
मुख्य कार्यक्रम:
– **12 ज्योतिर्लिंग पूजन और अभिषेक:** हर सोमवार को मंदिर में पार्थिव शिवलिंग के साथ 12 ज्योतिर्लिंग का निर्माण और उनका पूजन एवं अभिषेक होगा।
– **5 अगस्त:** बाबा महाकाल की भस्म आरती का आयोजन, जो उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी के अनुसार, प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से सभी श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में आकर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करेंगे और पूजा-अर्चना में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, शाम को महिला मंडल द्वारा भजन और कीर्तन का आयोजन भी होगा।
आचार्य अनिल दुबे, धीरेंद्र सिंह चौहान, राम रतन बघेल, प्रेम नारायण कपूर, श्रीकांत अवस्थी, कृष्णपाल सिंह परिहार, मनोज राजपूत और अरुण द्विवेदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।