
भोपाल: फेमस आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लॉन्ज के मालिक करण दानदीर ने महिला को 6 महीने तक काम करने के बाद उसका पेमेंट नहीं किया।
महिला का आरोप है कि आरोपी लगातार पैसे को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहा है। कारण दानदीर ने पेमेंट देने के बहाने कई बार अकेले मिलने का ऑफर भी दिया।
महिला के अनुसार, वर्किंग प्रोसेस के तहत 4 स्टेप में पेमेंट की बात हुई थी। लेकिन तीसरे स्टेप तक काम पूरा होने के बावजूद उसे उसकी फीस नहीं दी गई।
थक हारकर महिला ने भोपाल क्राइम ब्रांच में कारण दानदीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।