भोपाल । भोपाल के बंसल वन इलाके में देर रात रोमियो लेन और आईवेरी क्लब के बीच जोरदार झड़प हो गई। रात करीब 3 बजे हुई इस घटना में दोनों क्लबों के गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
**रात 12 बजे बंद करने के आदेश के बावजूद हुई झड़प**
रात 12 बजे तक क्लब बंद करने के आदेश के बावजूद, दोनों गुटों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और क्लब के बाहर तक फैल गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि युवक-युवतियों ने एक-दूसरे पर शराब की बोतलें तक फेंक दीं।
**पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया मामला शांत**
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस अब घटना की पूरी जांच कर रही है।