
भोपाल । मलेरिया निरोधक माह के अंतर्गत शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने मलेरिया माह का शुभारंभ सांई बाबा बोर्ड चौराहे से किया।
इस दौरान जिला मलेरिया सलाहकार श्रीमती रुचि सिलाकारी, क्षेत्रीय समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ. संतोष भार्गव, जोन प्रभारी शाहिद हसन, दिलीप बाथम, मनोज तिवारी, स्टोर इंचार्ज राकेश सोनपुरे कार्यक्रम सहयोगी एंबेड रत्नेश सिंह, सहित मलेरिया एवं एंबेड टीम उपस्थित रही। टीम द्वारा लार्वा सर्वे एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने कहा कि सभी लोग मलेरिया माह के अंतर्गत अपने अपने क्षेत्रो मे जागरूकता फैलाएं एवं अधिक से अधिक लोगो को जोड़े आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दिन ज्यादा से ज्यादा महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दे। इस बार का फोकस लार्वा सर्वे एवं जागरूकता पर हो सहभागिता, सामंजस्य एवं अन्य विभागों से जुड़ाव निश्चित रूप से मलेरिया उन्मूलन में सहायक होगा।
जिला मलेरिया सलाहकार श्रीमती रुचि सिलाकारी, क्षेत्रीय समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ.संतोष भार्गव ने कहा कि मलेरिया माह में अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार किया जाएगा। सभी जोन में टीम के द्वारा मलेरिया माह को लेकर विभिन्न गतिविधियां अपने – अपने स्तर पर को जा रही है जो कि निरंतर जारी रहेंगी।