State

भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 225 लीटर अवैध देशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी भोपाल में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस दबिश में पुलिस ने 225 लीटर देशी प्लेन शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक सफेद रंग की अर्टिका कार भी बरामद की गई है। जब्त शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

शहर में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम को लगातार सक्रिय किया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अनुरक्ति सवनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अशोक मरावी व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।

टीटी नगर क्षेत्र की पत्रकार कॉलोनी में खड़ी एक सफेद अर्टिका कार (HR-26-EW-0733) में शराब तस्करी की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा।

पकड़े गए आरोपी:

1. प्रमोद चैतन्य (25 वर्ष) – ड्रायवरी, निवासी बीडीए सलैया


2. अजय डाकसे (25 वर्ष) – ड्रायवरी, निवासी बीडीए सलैया


3. धीरज कपिल (24 वर्ष) – शेफ/कुक, निवासी ईश्वर नगर सलैया



तीनों आरोपी कार में बैठकर शराब बेचने की फिराक में थे। तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट से 25 पेटियों में भरी 1250 क्वार्टर देशी शराब (प्रत्येक क्वार्टर 180ml) मिली। आरोपियों के पास शराब संबंधी कोई वैध लाइसेंस नहीं था, जिसके चलते उन्हें आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया गया।

जप्त सामग्री:

225 लीटर देशी सफेद प्लेन मदिरा (25 पेटी, कुल 1250 क्वार्टर)

अर्टिका कार (HR-26-EW-0733)

कुल जप्त सामग्री की कीमत लगभग 10 लाख रुपये


सराहनीय भूमिका:

इस कार्रवाई में निरीक्षक अशोक मरावी, उप निरीक्षक विवेक आर्य, आरक्षक महावीर सिंह, शादाब खान, जावेद मोहम्मद, निलेश वर्मा, ऋषिकेश त्यागी, एवं शिवप्रताप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles