
*रिपोर्टर: शैलेन्द्र भटेले*
लहार, भिण्ड। लहार पुलिस को तीन महीने से फरार लूट के आरोपी पंकज राजावत को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। यह गिरफ्तारी 23 जून को हुई लूट की घटना के संबंध में की गई, जब फरियादी वावूराम, निवासी जनकपुरा लहार, ने थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लहार थानाप्रभारी रविन्द्र शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 180/24 के तहत धारा 394, 34 भारतीय दंड संहिता और 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान धारा 120 बी भी जोड़ी गई, जिससे आरोपियों को नामजद किया गया।
दिनांक 4 सितंबर 2024 को पंकज राजावत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान लूट का मशरूका, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण शामिल थे, जप्त किए गए। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष फिर से प्रस्तुत किया जाएगा।
इस पूरे अभियान में थानाप्रभारी रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक आशीष यादव, अजय यादव, अक्षय दीक्षित, धर्मेन्द्र तोमर और श्याम गुर्जर की अहम भूमिका रही।
**लहार पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।**