State

कोहेफिजा पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया

भोपाल,: कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि लगभग एक माह पूर्व आरोपी अमर पवार ने किराये का कमरा लेने के बहाने घर में घुसकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी पीड़िता को किसी को कुछ बताने पर परिवार को खत्म करने की धमकी देता रहा और उसे अकेले मिलने के लिए दबाव बनाता रहा।

शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 472/2024 के तहत धारा 64(1) और 351(2) बी.एन.एस में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोहेफिजा थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना स्टाफ ने आरोपी की तलाश की।

आरोपी अमर पवार (24 वर्ष), पिता रामनरेश, निवासी बरेलागांव लालघाटी, भोपाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी: अमर पवार, पिता रामनरेश, उम्र 24 वर्ष, निवासी किराए का मकान, बरेलागांव लालघाटी, भोपाल

सराहनीय भूमिका:
– थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले
– उनि बाना सिंह पवार
– उनि अद्रियाना भगत
– सउनि विपता राय
– सउनि संतोष चौधरी
– सउनि शोभाराम वर्मा
– प्रआर 794 शिवप्रसाद
– प्रआर सतीश यादव
– प्रआर 997 विनोद सिसोदिया
– प्रआर 258 लालचंद
– आरक्षक 3255 संतोष कुमार
– आर 3839 विजय बहादुर
– आर 1602 रवि चौबे
– आर 3540 प्रवीण पाण्डेय
– आर 335 रविन्द्र सिंह
– आर अनिकेत
– आर 3402 संजय साहू
– मआर गायत्री
– मआर नितेश्वरी
– मआर किरण

Related Articles