State

इन्दौर को 24 घंटे खुला रखने का निर्णय मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद – कैलाश विजयवर्गीय

इन्दौर । नाइट कल्चर के तहत इन्दौर में बीआरटीएस एरिया में रात भर दुकानों के खुले रखने के विरोध के बीच मध्यप्रदेश सरकार श्रम विभाग का मध्य प्रदेश के कुछ शहरों सहित औद्योगिक क्षेत्रों को 24 घंटे खुला रखने का आदेश आ रहा है। इस मामले में इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस फैसले को लेकर हम अभी चर्चा करेंगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी से हमने बात कर ली है तो उन्होंने भी चर्चा करने की बात कही है। यह प्रदेश सरकार का निर्णय है। इसे किस तरह से खोला जाना है, कितने अनुशासित तरीके से खोला जाना है. इसके बारे में चर्चा करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने इंदौर, भोपाल, ग्वालियर व जबलपुर के साथ मप्र के 16 नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर, मालनपुर, पीलूखेड़ी, मंडीदीप 24 घंटे खुले रखने का फैसला किया था। अधिसूचना जारी होने से पहले मंत्री विजयवर्गीय ने कह दिया कि लागू कैसे किया जाना है, इस पर चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और श्रममंत्री प्रहलाद पटेल की चर्चा के बाद ही पूरे प्रदेश में 24 घंटे शहर और औद्योगिक क्षेत्र खुले रखने का निर्णय हुआ है। जिसमें तय किया गया है कि अब मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, रिसॉर्ट, ऑफिस, दुकानें, आईटी सेक्टर, बिजनेस सेंटर, कंस्ट्रक्शन साइट सभी 24X7 खुलेंगे। शराब, भांग की दुकानों को खोलने की व्यवस्था आबकारी पॉलिसी के तहत होगी।
ज्ञात हो कि इन्दौर में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू किए गए नाइट कल्चर पर विधानसभा चुनाव के बीच विजयवर्गीय ने इंदौर सराफा के नाइट कल्चर की तुलना वर्तमान नाइट कल्चर से करते कहा था कि इंदौर में नया नाइट कल्चर नशा करने वालों का है। मैं इसका विरोधी हूं। नशे के जो शौकीन लोग हैं मैं उनसे कहता हूं घर में पीयो। कमरे के अंदर पीओ। चौराहे पर मत झूमो। ये इंदौर की प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई बात है। दुनिया में कहीं नाइट कल्चर नहीं था, लेकिन हमारे यहां नाइट कल्चर (सराफा) था। मैं 67 साल का हूं और बचपन से देख रहा हूं सराफा के नाइट कल्चर में लोग परिवार सहित आते हैं और जमकर खाते हैं। लेकिन ये नया नाइट कल्चर उससे अलग है।

Related Articles