मध्यप्रदेश विधानसभा में सुरक्षा, वित्तीय पारदर्शिता, महिला सशक्तिकरण और आदिवासी अधिकारों पर तीखी बहस
भोपाल ।।मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार को बेहद गर्म रहा, जहां खंडवा, मल्हारा, सीधी, खरगापुर, जोबट और महिदपुर के विधायकों ने अपने क्षेत्रों से जुड़े गंभीर मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। आतंकी घटनाओं से लेकर वित्तीय स्थिति, महिला छात्रावास, आदिवासी सुरक्षा और खाद्य विषाक्तता जैसे मामलों पर सरकार से जवाब मांगे गए। मंत्रियों ने संबंधित मामलों में जांच, कार्रवाई और सुधार की जानकारी सदन में प्रस्तुत की।
खंडवा विधायक कंचन खंडेलवाल ने उठाया आतंकी घटनाओं का मुद्दा
खंडवा विधायक कंचन खंडेलवाल ने हाल की संदिग्ध आतंकी गतिविधियों को लेकर सवाल उठाए। इस पर नरेंद्र शिवाजी पटेल ने संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कार्रवाई तेज करने की मांग की। गृह मंत्री विजय शाह ने आश्वासन दिया। सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है।
मल्हारा विधायक रामश्री राजपूत ने वित्तीय अनियमितताओं की जांच पर असंतोष जताया
मल्हारा विधायक रामश्री राजपूत ने अपने क्षेत्र की वित्तीय स्थिति पर भेजे गए शिकायत पत्र के जवाब में शुरू हुई जांच पर सवाल उठाए।
उनका आरोप जांच समिति निष्पक्ष नहीं, विधायक को भोपाल बुलाने के बावजूद स्पष्ट कार्यवाही नहीं, जांच की समय-सीमा तय की जाए। मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि पूरी जानकारी ईमेल से भेजी जाएगी और जांच प्रक्रिया स्पष्ट की जाएगी।
सीधी विधायक रीति पाठक ने महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की समीक्षा की मांग की
सीधी विधायक रीति पाठक ने महिला शिक्षा, आवास और कार्यस्थल सुविधाओं पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा और आवास दोनों समान रूप से ज़रूरी हैं। उन्होंने वर्किंग वुमन हॉस्टल और छात्रावासों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि 5121 महिलाओं को केंद्रीय पोषक योजनाओं का लाभ, 14 कामकाजी महिलाओं को आवासीय सुविधा, मालनपुर, सिंगोली और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में नए छात्रावास तैयार, रीति पाठक ने अव्यवस्थित क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई।
खरगापुर व जोबट विधायकों ने आदिवासी उत्पीड़न पर चिंता जताई
खरगापुर विधायक चंदा गौर ने बताया कि आदिवासियों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। गृह विभाग ने कहा कि FIR दर्ज (16/110), आरोपियों की तलाश जारी। जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने नर्मदा नदी क्षेत्र में आदिवासी भूमियों के अधिग्रहण और अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की।
महिदपुर विधायक दिनेश जैन ने छात्रावास में दूषित भोजन से पीलिया के मामले उठाए।उन्होंने बताया कि सीहोर के एक छात्रावास में प्रदूषित भोजन मिलने से कई छात्र बीमार हो गए हैं।
मंत्री इंद्र सिंह परमार ने कहा कि छात्रावास खाली कराने के निर्देश, 16 छात्रों की स्थिति पर निगरानी।
हेमंत कटारे ने कॉलेज में धार्मिक प्रतिबंधों पर सवाल उठाया
विधायक हेमंत कटारे ने बताया कि विट कॉलेज में हनुमान जी का नाम लेने पर 5000 रुपये जुर्माना लगा दिया गया है। उन्होंने प्रवेश के दौरान अनिवार्य बॉन्ड और मनमाने टेस्ट पर भी कड़ी आपत्ति जताई। विधानसभा में उठे ये मुद्दे प्रदेश में सुरक्षा, शिक्षा, महिलाओं और आदिवासियों को लेकर कई अहम चुनौतियों को उजागर करते हैं।
विधानसभा में आतंकी घटनाओं, वित्तीय अनियमितताओं, महिला सशक्तिकरण और आदिवासी उत्पीड़न के मुद्दे गर्माए
