
इन्दौर । खजराना थाना पुलिस को एक शातिर युवती के खिलाफ हनीट्रैप की शिकायत की गई है जिसमें आरोपित युवती व्यापारियों को फंसाकर रुपयों की मांग कर रही है। उसने उन्हें बदनाम करने के लिए अलग-अलग नामों से फर्जी आइडी बना रखी है जहां वह विडियो पोस्ट करने के साथ ही धमकी भी दे रही है। फिलहाल जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपित युवती इतनी शातिर है कि उसने तकरीबन सभी तरह के कांड किए हुए हैं। वह लव जिहाद की आरोपी रह चुकी है तथा दुष्कर्म-धमकी की रिपोर्ट लिखवाकर लाखों रुपये ऐंठ चुकी है, उसने एक युवक से जबरन दबाव बना शादी की और एक दिन भी उसके साथ नहीं रही और उसे ब्लेकमेल करते लाखों रुपये ऐंठती रही। यही नहीं उसने एक रिक्शे वाले को तो पहले नोटरी पर प्लाट दिलाया फिर उसके कागज चुरा प्लाट दूसरे को बेच दिया। मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। जहां हिना पैलेस कालोनी निवासी लोहा व्यापारी मोहम्मद सलीम ने पायल नामक युवती पर एक करोड़ रुपये की मांग करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उसने वर्ष 2017 में सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा 30 लाख रुपये में समझौता किया और केस समाप्त करवा लिया था। अब उसने फर्जी आइडी बनाकर वीडियो डालना शुरू कर दिए हैं। वह उसका रास्ता रोककर धमकाती है। फरियादी सलीम का कहना है कि वह उसके समधी सलीम तेली, इरफान के खिलाफ भी शिकायत कर रही है। मामले में फिलहाल डीसीपी ने खजराना एसीपी कुंदन मंडलोई को जांच के आदेश दिए हैं। एसीएसपी कुंदन मंडलोई के मुताबिक फिलहाल आवेदन की जांच चल रही हैं युवती के बारे में कई अन्य शिकायतें भी मिली है।