State

भोपाल में बिजली विभाग की अमानवीयता: विकलांग मुनीर अहमद का कनेक्शन काटा, बिजली चोरी का झूठा मामला बनाया

भोपाल। भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग की कथित मनमानी और अमानवीयता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पैरालिसिस से पीड़ित विकलांग मुनीर अहमद का न केवल बिजली कनेक्शन काट दिया गया, बल्कि उन पर बिजली चोरी का झूठा मामला भी दर्ज कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने व्हीलचेयर पर बैठाकर पीड़ित को लेकर चांदबढ़ जोन बिजली कार्यालय का घेराव किया और विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

बिजली विभाग की मनमानी से त्रस्त हुआ विकलांग व्यक्ति

बिस्मिल्ला कॉलोनी निवासी मुनीर अहमद, जो लंबे समय से पैरालिसिस की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके छोटे से दो कमरे के कच्चे मकान में बिजली का बेबुनियाद बिल भेजा गया। बिल अधिक होने के चलते जब वह राशि जमा नहीं कर सके, तो विभाग ने कनेक्शन काट दिया और उन पर बिजली चोरी का केस दर्ज कर दिया।

कांग्रेस का आक्रोश, विरोध प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने मुनीर अहमद को व्हीलचेयर पर बैठाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बिजली कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों से तीखी बहस भी हुई। शुक्ला ने आरोप लगाया कि गरीब, विकलांग और लाचार नागरिकों को झूठे मीटर रीडिंग, स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी, और फर्जी लेब रिपोर्ट के आधार पर शोषित किया जा रहा है।

नेताओं ने प्रशासन से की निष्पक्ष जांच की मांग

शुक्ला ने एई रविंद्र अग्रवाल से इस मामले में जवाब मांगा और चेतावनी दी कि यदि सभी झूठे प्रकरणों की सही जांच और समाधान नहीं हुआ, तो वे पीड़ितों को साथ लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करेंगे।

इस मौके पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश पंथी, तारिक अली, अमित खत्री, संदीप सरवैया, प्रिंस नवांगे, मुजाहिद सिद्दीकी, विजेंद्र शुक्ला, बाबर खान, अलीम उद्दीन बिल्ले, केशव मोरे, फिरोज खान, दर्शन कोरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles