इन्दौर: भाजपा मंडल अध्यक्ष को नशेड़ी बदमाशों द्वारा धमकी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की कार्रवाई

इन्दौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में नशेड़ी बदमाशों द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष को धमकाने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया के समर्थक और मंडल अध्यक्ष नाना टटवाड़े के घर पर हथियार लहराते हुए कुछ बदमाशों ने हमला किया। इस घटना के संबंध में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।
पहली एफआईआर राखी मुराडिया की शिकायत पर दर्ज की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि मोहित जिनवाल और उसके साथियों ने चाकू लेकर एक्टिवा पर आकर उनके पिता को धमकाया कि यदि वे घर से बाहर आएं, तो जान से मार देंगे। इसके चलते पिता महेन्द्र घर से बाहर नहीं निकले।
दूसरी एफआईआर नाना टटवाड़े की पत्नी पूनम टटवाड़े द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें उन्होंने बताया कि शाम के समय मोहित जिनवाल, उमेश जिनवाल उर्फ टक और अन्य लोग अश्लील गालियाँ देते हुए घर पहुंचे और पति नाना के खिलाफ अपशब्द कहे। इसके बाद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी बदमाश क्षेत्र में नशा सप्लाई करने का काम करते हैं। हाल ही में पुलिस के विशेष अभियान के दौरान इन पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद से वे रंजिश रखते हुए क्षेत्र में खौफ का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।