State

स्वतंत्रता दिवस 2024: भिंड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी शुभकामनाएं

भिंड: जिले के प्रभारी मंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने 15 अगस्त 2024, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

प्रहलाद पटेल ने आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रदेशवासियों से अपील की कि वे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और इस पर्व को धूमधाम से मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शहरों को साफ-सुथरा रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।

प्रभारी मंत्री ने सभी से स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर देश की समृद्धि और स्वच्छता के प्रति अपने दायित्व को निभाने का आह्वान किया है।

Related Articles