
विदिशा । मध्य प्रदेश के विदिशा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आज दिनदहाड़े बदमाशों ने एक मेडिकल दुकान में तोड़फोड़ की। बदमाशों ने लाठी-डंडों से पूरी मेडिकल दुकान को तहस-नहस कर दिया और पथराव भी किया। मेडिकल संचालक के साथ मारपीट की और एक महिला को धक्का देकर चोटिल कर दिया। पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर फरियादी को चलता किया।
बेखौफ अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। फरियादी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।