State

पिपरिया में दो व्यापारियों पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, नर्मदा परिक्रमा के स्टिकर लगाकर पहुंची आयकर विभाग की टीम

पिपरिया (नर्मदापुरम): आयकर विभाग की टीम ने पिपरिया में दो व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। भोपाल आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 35 अधिकारी और 20 गाड़ियां शामिल थीं। खास बात यह रही कि टीम ने छापेमारी के लिए वाहनों पर भगवा झंडे और नर्मदा परिक्रमा के स्टिकर लगाकर भ्रम फैलाया, ताकि किसी को शक न हो।

ज्वेलरी शॉप और फूड प्रोडक्ट्स कारोबारी के ठिकानों पर छापा

बुधवार को भोपाल आयकर विभाग की टीम ने पिपरिया में देवीलाल श्यामसुंदर सोनी की ज्वेलर्स शॉप पर छापा मारा। उनके घर और दुकान से 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। यह हेरा-फेरी सोने, चांदी, डायमंड की बिक्री से संबंधित है।

इसी दौरान टीम ने मंगलम फूड प्रोडक्ट्स और जय ट्रेडिंग के ठिकानों पर भी सर्वे किया, जहां 5 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ।

गुप्त रणनीति: भगवा झंडे और नर्मदा परिक्रमा के स्टिकर का इस्तेमाल

आयकर अधिकारियों की यह टीम 20 गाड़ियों में आई, लेकिन हर गाड़ी पर भगवा झंडे और नर्मदा परिक्रमा के स्टीकर लगाए गए थे। इसके अलावा, सभी वाहन 500 मीटर से 1 किमी की दूरी बनाकर पहुंचे, जिससे किसी को शक न हो।

छापेमारी के दौरान CRPF जवानों की सुरक्षा में कार्रवाई की गई। विभाग ज्वेलर्स के नए शो रूम का वैल्यूएशन भी करवा रहा है, क्योंकि आशंका है कि बाजार मूल्य से कम कीमत दिखाई गई है।

मुरैना में सरसों तेल व्यापारी पर 7 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

इसी तरह, आयकर विभाग ग्वालियर की टीम ने हाल ही में मुरैना में एक सरसों तेल व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 7 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई।

छापे के दौरान एक अजीब घटना घटी – सुनसान इलाके में मौजूद ऑयल फैक्ट्री में मधुमक्खियों का हमला हो गया, जिससे कई अधिकारी घायल हो गए।

आयकर विभाग की लगातार बड़ी कार्रवाई जारी

भोपाल, ग्वालियर और अन्य जिलों में टैक्स चोरी के मामलों पर शिकंजा

गुप्त ऑपरेशन के तहत छापेमारी की नई रणनीति

कई शहरों में करोड़ों की कर चोरी का खुलासा


आयकर विभाग आने वाले दिनों में टैक्स चोरी करने वालों पर और कड़ी कार्रवाई कर सकता है।

Related Articles