
* उन्नाव* : कल रात,समय: रात्रि 8:45, थाना क्षेत्र अजगैन, चौकी इंचार्ज नबावगंज, अरविन्द पाण्डेय, अपनी गश्त के दौरान क्षेत्र में थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति नहर की पुलिया पर लेटा हुआ था। गाड़ी की लाइट की चमक से चालक सूरजपाल को यह व्यक्ति पुलिया से नीचे गिरते हुए दिखा। उन्होंने तुरंत स्पीड बढ़ाकर पुलिया से झाँका और देखा कि व्यक्ति नहर में डूब रहा है। व्यक्ति का मोबाइल सड़क पर पड़ा मिला था।
आरक्षी संतोष कुमार ने त्वरित निर्णय लेते हुए अपनी वर्दी उतारी और नहर में कूद गए। संतोष ने युवक को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार किया और उसके पेट में भरे पानी को निकाला। होश में आने पर युवक ने बताया कि उसे अचानक बेहोशी या चक्कर जैसा महसूस हुआ, जिसके कारण वह पुलिया पर लेट गया और फिर नीचे गिर गया।
पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित किया और उसे उनके सुपुर्द कर दिया। फिलहाल, युवक की स्थिति स्थिर है। पुलिस की तत्परता और सटीक समय पर हस्तक्षेप से युवक की जान बचाई जा सकी।