State

एमसीयू में विश्व बंधुत्व दिवस पर बीएसएनएल 4जी टॉवर का लोकार्पण, स्वामी विवेकानंद से बड़ा कोई हीरो नहीं: अमिताभ श्रीवास्तव

भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर बीएसएनएल के 4जी मोबाइल टॉवर का लोकार्पण कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश द्वारा किया गया। प्रो. सुरेश ने कहा कि इस टॉवर की स्थापना से माखनपुरम परिसर में कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे शोधार्थियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, बीएसएनएल महाप्रबंधक महेंद्र सिंह, डीजीएम अविनाश सिंह, एजीएम धीरज सिंह समेत विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। यह बीएसएनएल टॉवर, परिसर में पिछले वर्ष स्थापित जिओ टॉवर के बाद एक और तकनीकी उन्नति का हिस्सा है।

साथ ही, एमसीयू और विवेकानंद केंद्र भोपाल शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व बंधुत्व दिवस पर स्वामी विवेकानंद सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. सुरेश ने की, जबकि मुख्य वक्ता विवेकानंद केंद्र के सह नगर प्रमुख श्री अमिताभ श्रीवास्तव थे। प्रो. मोनिका वर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष, विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित थीं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘सिनोपसिया’ का विमोचन भी किया गया। अपने उद्बोधन में कुलगुरु प्रो. सुरेश ने स्वामी विवेकानंद के साहित्य के प्रति अपने जुड़ाव को साझा किया और विवेकानंद को क्रांतिकारी विचारक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने का आग्रह किया और उनके साहित्य का अध्ययन करने की सलाह दी।

मुख्य वक्ता अमिताभ श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद को सबसे बड़ा हीरो बताया और विद्यार्थियों को विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को आदर्श मानने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई एक विचार आपके हृदय में स्थापित हो जाए, तो आपका जीवन पूरी तरह बदल सकता है।

प्रो. डॉ. मोनिका वर्मा ने विवेकानंद को युग पुरुष बताते हुए राष्ट्रभक्ति और सफलता के गुणों पर जोर दिया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की 10 प्रमुख बातों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया और उन पर अमल करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा आयुषी और प्रतीक शर्मा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार  पंकज पाठक ने किया। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. अरुण कुमार खोबरे द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles