State

पटना में 51 महिलाओं ने नई दिशा परिवार के तहत किया सामूहिक ‘खरना’ अनुष्ठान

पटना: सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार द्वारा आयोजित चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन पटना सिटी के बेलवरगंज स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में 51 महिलाओं ने सामूहिक ‘खरना’ अनुष्ठान किया। इस वार्षिक आयोजन में जन-सहयोग से छठ व्रती महिलाओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं।

नई दिशा परिवार द्वारा 16 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें व्रतधारी महिलाओं के आवासन, पूजन सामग्री और अन्य सुविधाओं का समुचित प्रबंध किया जाता है। चार दिवसीय सूर्योपासना के पहले दिन ‘नहाय-खाय’ से लेकर अंतिम दिन ‘पारण’ तक की सभी व्यवस्थाएँ संस्था की ओर से की जाती हैं। व्रती महिलाएं परिवार सहित यहां रहकर अपने अनुष्ठान को संपन्न करती हैं।

इस वर्ष के ‘खरना’ अनुष्ठान में विशेष अतिथियों में डॉ. साह अद्वैत कृष्ण, महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, कमलनयन श्रीवास्तव, राजेश बल्लभ (मुन्ना यादव), राजेश राज, नील गौरव, आनंद त्रिवेदी, विक्की सहनी, गणेश कुमार सिन्हा, डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा, नितिन कुमार, शशि शेखर रस्तोगी, डॉ. अनिल सुलभ, चेतना थिरानी, डॉ. अजय प्रकाश, अभय अतुल, प्रेम कुमार, डॉ. आनंद मोहन झा, अरविंद कुमार अकेला आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और व्रतधारी महिलाओं से आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण किया।

इस आयोजन में रितु राज, सपना रानी, सोनी प्रिया, संजना आर्या, प्रियांशी, अभिषेक श्रीवास्तव, उज्जवल राज, उजाला राज, परितोष सर, मुकेश वर्मा, आशीष सिन्हा, अजय वर्मा सहित कई अन्य लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।

(SEO Tags: सामूहिक खरना, नई दिशा परिवार, पटना छठ महापर्व, सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था, छठ व्रत, पटना सिटी)

Related Articles