State

मुरैना में मां-बाप के सामने बेटी की हत्या, हमलावरों ने सिर में उतार दी 3 गोलियां

मुरैना ।। मध्य प्रदेश के मुरैना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 11वीं कक्षा की छात्रा को उसके ही पिता के सामने चार बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया, उसके सिर में एक नहीं बल्कि तीन तीन गोलियां दाग दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए और अब पुलिस उन्हें ढूंढती फिर रही है.

बाइक रुकवा कर मारी 3 गोलियां

असल में बेदर्दी से कत्ल की यह वारदात सोमवार रात करीब 9 बजे मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र के बदरपुरा गांव के पास हुई है. 19 साल की छात्रा मलिश्का अपने माता-पिता के साथ मां के मामा के यहां गई हुई थी. सोनवार रात जब वे तीनों बाइक से गांव वापस जा रहे थे, तो गांव से ठीक पहले दो बाइक पर आए चार लोगों ने उनकी बाइक रुकवाई, कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही बदमाशों ने लड़की पर तीन फायर किए, दो गोलियां उसके कान के पास और एक सिर में लगी. जिससे मलिश्का की मौके पर ही मौत हो गई.

बीच सड़क पर पड़ा रहा शव

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बदहवास पिता लाखन मदद की गुहार लगाता रहा, पुलिस भी सूचना के काफी देर बाद पहुंची, तब तक मलिश्का का शव ऐसे ही सड़क के बीचों बीच पड़ा रहा. पुलिस पहुंची तो उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जौरा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में महिला डॉक्टर ना होने से शव को मुरैना भेजना पड़ा. जहां उसका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया गया.

परिजन बोले जमीनी विवाद में हत्या, पुलिस मान रही संदिग्ध

इस पूरी घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात निकलकर सामने आ रही है. लड़की के नाना सरनाम सिंह ने बताया कि, “उन लोगों का पड़ोसी भीकम से खेत को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते भीकम के बेटे रवि, उसके साथी विपिन, सूरज और एक अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है.” हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस से बात की गई तो बागचीनी थाना प्रभारी डिंपल मौर्य का कहना है कि, “ये मामला अभी संदिग्ध है, जांच की जा रही है. हमने हत्या का मार्ग कायम कर लिया है, लेकिन इस वारदात के पीछे की कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है.”

Related Articles