State

भोपाल रेल मंडल में डीआरयूसीसी बैठक सम्पन्न, यात्री सुविधाओं को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव

रेलवे प्रशासन और समिति सदस्यों के बीच यात्री सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

भोपाल । भोपाल रेल मंडल में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक डीआरएम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री देवाशीष त्रिपाठी ने की।

बैठक की मुख्य बातें:

भोपाल मंडल की उपलब्धियों और यात्री सुविधाओं की समीक्षा
डीआरयूसीसी सदस्यों द्वारा यात्री सुविधाओं के विकास पर सुझाव प्रस्तुत किए गए
भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को प्रतिदिन एलएचबी कोच के साथ संचालित करने की मांग
गुना गुड्स शेड को स्टेशन से दूर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव
राज्य रानी एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ाने का सुझाव

बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं सदस्य:

बैठक में डीआरयूसीसी के 11 में से 10 सदस्य उपस्थित रहे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने भोपाल रेल मंडल की उपलब्धियों और यात्री सुविधाओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

इस दौरान विधायक, सांसद, व्यापारिक संगठनों और उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से –
  विधायक भगवानदास सबनानी
फेडरेशन ऑफ एम.पी. चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि अशोक पटेल
ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन गुना के संजय अग्रवाल
रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के वात्सयन जैन
सांसद (भोपाल) आलोक शर्मा द्वारा नामित अंशुल तिवारी
सांसद (सागर) डॉ. लता वानखेड़े द्वारा नामित संतोष सिंह ठाकुर
सांसद (राज्यसभा) दिग्विजय सिंह द्वारा नामित विजय कुमार जैन
सांसद (नर्मदापुरम) दर्शन सिंह चौधरी द्वारा नामित निलेश श्रीवास्तव

संतोष सिंह ठाकुर बने ZRUCC सदस्य

बैठक में सर्वसम्मति से बहुमत के आधार पर ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) के सदस्य के रूप में श्री संतोष सिंह ठाकुर का चयन किया गया।

रेलवे प्रशासन ने दिए आश्वासन

बैठक के दौरान अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे द्वारा किया गया।

Related Articles