State

कई क्षेत्रों में हटाए गए अवैध ठेले–दुकानें, अवैध कमरे–कमरों पर भी चला जेसीबी

भोपाल नगर निगम का बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान

हेलमेट, पान पार्लर, पाईप सहित बड़ी मात्रा में सामान जप्त

भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में सुचारू यातायात और साफ–सुथरा शहरी वातावरण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाइयाँ लगातार जारी हैं। मंगलवार को निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देशन में अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने कई प्रमुख इलाकों में व्यापक अभियान चलाकर अवैध कब्जों, ठेलों, दुकानों और अवैध निर्माणों को हटाया।

सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर और अन्य माध्यमों से मिली शिकायतों के आधार पर निगम अमले ने शहर के अनेक क्षेत्रों में ठेले, पान पार्लर, सब्जी–कंबल दुकानें हटाईं। हेलमेट, टेबल, कुर्सियाँ, पाईप, दुकान के बाहर रखा सामान जप्त किया। सड़क किनारे लगाए गए चलित वाहनों, अवैध रूप से खड़े चारपहिया वाहनों को हटवाया। कई जगहों पर बने छप्पर, टपरा, झुग्गी, चबूतरा तोड़े। प्रमुख क्षेत्रों में कोलार डीमार्ट चौराहा, दानिश कुंज, रतनपुर, कटारा हिल्स, गौरीशंकर परिसर, बोर्ड ऑफिस, मिसरोद, हबीबगंज अंडर ब्रिज, कमला पार्क, जहांगीराबाद, मंगलवारा, नादरा बस स्टैंड, हमीदिया अस्पताल गेट, एमपी नगर, परिक्रमा पार्क, रत्नागिरी, ओरिएंटल कॉलेज सहित कई स्थान शामिल रहे।

कटारा हिल्स, कटारा गौरीशंकर और 11 मील कौशल परिसर में बने अवैध निर्माणों पर जेसीबी चलाकर उन्हें पूरी तरह हटाया गया।
18 ठेले, 01 पान पार्लर, 41 हेलमेट, 03 पाईप, 08 टेबल, 01 कुर्सी, आवागमन बाधित करने वाले 07 चारपहिया वाहन जब्त किया।


तुलसी नगर में बड़ी कार्रवाई

निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए तुलसी नगर में एक मकान खाली कराकर अवैध कमरे और स्टोर रूम को जेसीबी से ध्वस्त किया। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में अतिक्रमण से ट्रैफिक प्रभावित होता है, सार्वजनिक स्थान संकुचित होते हैं और नागरिकों की सुरक्षा पर भी असर पड़ता है। इसलिए यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles