भोपाल स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस में अवैध ब्रांड का पानी जप्त

वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

भोपाल। यात्रियों को स्वच्छ व मानक पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेल मंडल में खानपान व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के मार्गदर्शन में 2 दिसंबर 2025 को भोपाल स्टेशन पर 22538 लोकमान्य तिलक–गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस की पेंट्रीकार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पेंट्रीकार से लगे थर्ड एसी कोच बी-1 में अवैध ब्रांड के 84 पानी की बोतलें बरामद की गईं, जो रेलवे द्वारा अप्रूव्ड ब्रांड नहीं थीं। अनधिकृत बोतलबंद पानी की बिक्री को गंभीर अनियमितता मानते हुए वाणिज्य विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई की।

खानपान निरीक्षक मेघा नागदेवे, मंडल वाणिज्य निरीक्षक श्री विनोद वर्मा और स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) श्री ए. के. खरे द्वारा संयुक्त रूप से सभी अवैध पानी की बोतलें जप्त की गईं। सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को केवल स्वीकृत, सुरक्षित और मानक पेयजल उपलब्ध कराना है। अनधिकृत बिक्री और अवैध ब्रांडों पर नियंत्रण के लिए विभाग द्वारा ऐसे औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित खानपान सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

Exit mobile version