
डबरा, । सीमा सुरक्षा बल (BSF) टेकनपुर अकादमी के कमांडो स्कूल के आईजी राजेश शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बुधवार देर रात उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन और सहयोगी उन्हें अकादमी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया, जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
BSF में शोक की लहर
IG राजेश शर्मा के अचानक निधन से BSF अकादमी टेकनपुर सहित पूरे बल में गहरा शोक है। वे अपने अनुशासन, नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। अकादमी में शोकसभा आयोजित की जा रही है।
राजेश शर्मा का distinguished करियर
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सुरक्षा टीम में सेवाएं दीं।
मध्य प्रदेश होमगार्ड और SDRF में DIG पद पर कार्यरत रहे।
गांधीनगर में DIG पद पर तैनात थे, दो महीने पहले ही IG बने थे।
IG राजेश शर्मा का निधन BSF के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका अनुशासन और समर्पण हमेशा याद किया जाएगा।