
थाने पहुंचकर बोला पति ’मेने पत्नी की हत्या कर दी है’
भोपाल । पिपलानी थाना इलाके में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी पति पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह करते हुए फोन पर बात करने को लेकर आए दिन झगड़ा करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके में स्थित लेबर कॉलोनी इंद्रपुरी में रहने वाला दिलीप मेहरा फोटोग्राफर है, इसके साथ ही वह पुताई के ठेके भी लेता था। उसकी शादी चार साल पहले साल 2019 में करोंद इलाके में रहने वाली छाया मेहरा (26) से हुई थी। छाया गृहणी थी, छाया और दिलीप की चार साल की एक बेटी है। परिवार में दिलिप के माता-पिता भी है, जो साथ ही रहते है। दिलीप अपनी पत्नी और बच्ची के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहता था, जबकि ऊपर वाली मजिंल पर उसके माता-पिता रहते हैं। दिलीप अपनी पत्नी छाया के चरित्र को लेकर संदेह करता था, दिलीप को शक था कि छाया अन्य युवकों से बातचीत करती है। पत्नी के रिश्तेदारो या परिवार वालो से भी बातचीत करने पर वह शक करते हुए उसके साथ आए दिन विवाद करता रहता था। इस बात को लेकर दंपत्ति में अक्सर झगड़े होते रहते थे। इन दिनो दिलीप के माता-पिता शहर से बाहर गए हुए है। घर में पत्नी के अकेले रहने के कारण दिलीप अधिक शक करने लगा था। रविवार दोपहर भी दोनो के बीच इसी बात को लेकर एक बाद फिर झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर दिलीप ने पत्नी के साथ मारपीट की वहीं जब पत्नी ने जमकर उसका विरोध किया तब गुस्साये दिलीप ने पत्नी छाया की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दिलीप ने थाने पहुंचकर सरेंडर करते हुए बताया की उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। बाद में पुलिस ने उसके घर पहुंचकर बेडरुम में बिस्तर पर पड़ी पत्नी की लाश बरामद की। घटनास्थल की जॉच के बाद पुलिस ने मामला कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। सोमवार को पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। पीएम रिर्पोट के आधार पर पुलिस पति के खिालफ हत्या का मामला दर्ज करेगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।