हीरानंद नरवरिया बने नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी

भोपाल। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) ने हीरानंद नरवरिया को राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है। पुरानी पेंशन बहाली के इस राष्ट्रीय आंदोलन में मध्य प्रदेश से सक्रिय भूमिका निभाने वाले हीरानंद नरवरिया को इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है।
हीरानंद नरवरिया पिछले 6 वर्षों से इस आंदोलन में सक्रिय रहे हैं। वर्ष 2018 में उन्हें राज्य मीडिया प्रभारी का पद सौंपा गया था, जिसके बाद से उनकी सक्रियता और योगदान को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर यह नई जिम्मेदारी दी गई है।
उनके इस मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया, प्रदेश संयोजक बाबूलाल मालवीय, संतोष सिंह दीक्षित, राष्ट्रीय सदस्य अशोक तिवारी, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ, महिला मोर्चा की सुषमा खेमसारा, मनीष सोनी, प्रदेश महासचिव फारुख खान, प्रदेश सचिव रमेश पाटिल, संगठन मंत्री मनमोहन जाटव, रामनरेश कुशवाहा, राजकुमारी पांडे, मुकेश बघेल, प्रदीप राय और भोपाल जिला अध्यक्ष सुरसरी पटेल सहित अन्य सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है।
इस नियुक्ति के बाद हीरानंद नरवरिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पुरानी पेंशन बहाली के इस आंदोलन को और भी मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं। NMOPS के इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रभावी तरीके से उठाया जा सकेगा।





