State

तेज स्पीड कार बेकाबू होकर पलटी, दो युवको की मौत

भोपाल । बैरसिया थाना इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में तेज स्पीड से दौड़ रही कार अचानक बेकाबू होकर पलट गई। घटना सिरोंज रोड की है, जिसमें दो युवकों की जान चली गई वहीं चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शमशाबाद विदिशा का रहने वाला वंश साहू पिता हेमंत साहू (16) 11वीं कक्षा का छात्र था। वंश अपने दोस्त विपिन राजपूत (18) और आकाश सहित तीन अन्य साथियो के साथ आर्टिगा कार से शामशाबाद से बैरसिया जा रहे थे। बताया गया है कि उन्हें मोबाइल फोन खरीदना था। कार उनके दोस्त आकाश की थी, और वह ही कार चला रहा था। शाम करीब 5 बजे कार जैसै ही सिरोंज रोड स्थित लालूखेड़ी के पास पहुंची अचानक ही कार आकाश के नियंत्रण से बाहर हो गई और बेकाबू होकर तीन-चार पलटी खा गई। घटना में विपिन राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आसपास के लोगो की मदद से घायलो को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। वंश की हालत नाजूक होने पर उसे भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह वंश ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। हादसे में घायल दो अन्य युवकों को भी गंभीर चोटें आई है, जिनका निजी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस आगे की जॉच कर रही है।

Related Articles