State

भिंड: कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को हाईकोर्ट का नोटिस, जेल में बंद आरोपी को बताया था फरार

भिंड, । – भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ग्वालियर हाईकोर्ट से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उस मामले में जारी हुआ है, जिसमें कलेक्टर ने जेल में बंद आरोपी जितेश मिश्रा उर्फ करू को फरार घोषित कर दिया था। आरोपी पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई थी।

इससे पहले, आरोपी जितेश मिश्रा को कोतवाली में दर्ज एक प्रकरण में हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी थी। आरोपी 2 मई को जमानत पर रिहा हुआ और 3 मई को जेल से बाहर आया। लेकिन कलेक्टर ने 4 मई को उसी आरोपी के खिलाफ रासुका (NSA) लगाई, जबकि 29 अप्रैल को उन्होंने हाईकोर्ट को आरोपी के फरार होने की सूचना दी थी।

इस मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट ने रासुका का मूल रिकॉर्ड तलब किया है और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से जवाब मांगा है।

यह मामला प्रशासनिक कार्यवाही और कानून के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़ा करता है, जिससे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। High Court के इस आदेश ने जिले में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक नई बहस छेड़ दी है।

Related Articles