
उड़ीसा से गांजा लाने वाले दो तस्कर चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे
भोपाल । राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने दो ऐसे शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल में खपाते थे, इन तस्करो ने गांजा छिपाने के लिये ट्रैवलर वाहन की छत को काटकर विशेष बॉक्स बनाया हुआ था। टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के तहत मामला कायम कर साढ़े पॉच लाख कीमत का साढ़े चार किलो गांजा सहित ट्रैवलर वाहन जप्त किया है। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहानने बताया की शुक्रवार रात मुखबरि से टीम को सूचना मिली कि जंबूरी मैदान पिपलानी मे दो लोग एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी नंबर एमपी41एल 0131 में गांजा लेकर उसकी डिलेवरी देने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है। खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान सूरज यादव पिता घनश्याम यादव (21) निवासी कोक्ता बायपास थाना बिलखिरिया जिला विदिशा और हरि सिंह गुर्जर पिता फूल सिंह गुर्जर (22) निवासी उदयगिरि रोड़ गणेशपुरा जिला विदिशा के रुप में हुई। टीम ने जब उनके पास मौजूद वाहन ट्रैवलर की तलाशी ली तब उसमें पीछे की सीट के नीचे काले रंग के पिठू बैग मिला जिसको बैग को खोलकर देखा तो उसमें चार पैकेट में रखा साढ़े चार किलो गांजा मिला। आगे की पूछताछ में आरोपियो ने पुलिस को बताया कि वह यह गांजा विदिशा निवासी महेन्द्र यादव और अशोक विश्वकर्मा निवासी विदिशा के कहने पर ओडिशा के जंगलों से अज्ञात लोगों से खरीदकर लाए हैं। आरोपिया ने आगे बताया की वह उड़ीसा से 90 पैकेट गांजा लेकर चले थे। इस नशीले पदार्थ को उन्होनें टैवलर गाड़ी की छत में विशेष रुप से बनाए हिडन बाक्स में छिपाकर रखा था। वह झारखंड के रास्ते से गांजा लेकर आ रहे थे, लेकिन झारखंड से 20 किलोमीटर पहले अज्ञात 4-5 लोगो ने जंगल में उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाते हुए मारपीट कर गाड़ी में रखा गांजा निकाल लिया। पकड़ाये गये दोनो तस्करो ने 90 पैकेट में से 4 पैकेट पहले ही निकालकर पिठ्ठू बैग में रख लिए थे, यह पैकेट उनके ही पास रखे थे। बचे हुए यही चार पैकेट वह दोनो महेन्द्र यादव और अशोक विश्वकर्मा के कहने पर बेचने के लिए लाए थे।आरोपियो ने यह भी बताया की वह इससे पहले भी उड़ीसा से ट्रैवलर गाड़ी में छिपाकर कई किलो गांजे के पैकेट आरोपी महेन्द्र यादव और अशोक विश्वकर्मा के कहने पर लेकर आए थे। गांजा खरीदने के लिए रकम महेन्द्र यादव और गाड़ी अशोक विश्वकर्मा देता था। पुलिस ने बताया की महेन्द्र यादव थाना क्राइम ब्रांच में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में पूर्व से फरार हैं। पुलिस अब दोनो आरोपियो की तलाश कर रही हैं।