
भोपाल । बिलखिरिया इलाके में अज्ञाव वाहन की टक्कर से प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। मतृक पुलिसकर्मी खरबई चौकी के पास घायल हालत मे पड़े थे, वहॉ से गुजर रहे उमरावगंज एसडीओपी व एसडीएम की नजर पड़ने पर उन्हें अपनी गाड़ी से इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टर ने चेकअप के बाद ही प्रधान आरक्षक को मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने बताया कि रायसेन इस अवंतिका कालोनी में रहने वाले श्रवण कुमार राय पुलिस विभाग में थे, और फिलहाल बिलखिरिया थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। रविवार रात वे ड्यूटी के बाद वापस घर जा रहे थे। इसी बीच भोपाल रोड खरबई पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। बाद में रात करीब 11 उन्हें घायल हालत में पड़ा देख हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। पुलिस को घटनास्थल पर उनकी बाइक भी पड़ी मिली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मर्ग कायम कर पुलिस घटनास्थल के आसपास सहित टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है।