State

थाना हबीबगंज पुलिस ने शातिर लुटेरों को पकड़ा, चोरी की एक्टिवा और लूट के 3 लाख के माल समेत 7 मोबाइल फोन बरामद

भोपाल। थाना हबीबगंज पुलिस ने अपराध पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की एक्टिवा और लूट के सात मोबाइल फोन सहित करीब 3 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (जोन-1) प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रश्मि अग्रवाल दुबे, और सहायक पुलिस आयुक्त सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।

घटना का विवरण

दिनांक 27 जनवरी 2025 को थाना हबीबगंज पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मेट्रो वॉक के पास बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार दो युवकों को रोका। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम लिलेंद्र उर्फ समीर सिंह मीणा (28 वर्ष) और मनीष उर्फ देव मालवीय (19 वर्ष) बताए।

आरोपियों ने एक्टिवा के कागजात मांगे जाने पर गोलमोल जवाब दिया। पुलिस की सख्ती पर आरोपियों ने बताया कि एक्टिवा उन्होंने एमपी नगर क्षेत्र से चोरी की थी। एक्टिवा की डिग्गी की तलाशी लेने पर उसमें से 7 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे भोपाल शहर के विभिन्न इलाकों में एक्टिवा पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल फोन लूटते थे।

बरामद सामग्री

1. चोरी की सफेद रंग की एक्टिवा


2. 7 मोबाइल फोन, जिनमें वीवो, रेडमी और इनफिनिक्स ब्रांड के मॉडल शामिल हैं।



गिरफ्तार आरोपी

1. लिलेंद्र उर्फ समीर सिंह मीणा पिता दिनेश कुमार मीणा, निवासी गौरे गांव, गोविंद धाम, सूरज नगर, भोपाल।


2. मनीष उर्फ देव मालवीय पिता हरभजन मालवीय, निवासी अजय नगर, शाहपुरा, भोपाल।



पुलिस टीम की सराहना

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय सोनी, उपनिरीक्षक अंकित बघेल, सहायक उपनिरीक्षक ओमपाल यादव, और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना हबीबगंज पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों पर सख्ती और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है।

Related Articles