
ग्वालियर। नागपुर में 5 से 10 जून तक आयोजित की गई नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर के पंजा पहलवानों (आर्म रेसलरों) का दबदबा रहा। रेसलरों ने 27 मेडल जीत कर नया इतिहास रच दिया। इनकी बदौलत मध्य प्रदेश के खाते में 36 मेडल आए।
चैंपियनशिप में देशभर के 28 राज्यों के करीब 1 हजार 900 आर्म रेसलरों ने भाग लिया। ग्वालियर आर्म रेसलिंग एसोसिएशन की ओर से 39 सदस्यीय दल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गया था। जिनमें से 27 ने विभिन्न श्रेणियों में मेडल जीत कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया। ये सभी विजेता यूरोप के मोल्दोवा में आयोजित होने वाली वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
ग्वालियर और प्रदेश के लिए गौरव की बात यह रही कि नेशनल चैंपियनशिप में सचिन तोमर और जोगेंद्र यादव अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते आकर्षण का केंद्र रहे। ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय, सचिव डॉ. आदित्य भदौरिया एवं इंटरनेशनल कोच मनीष कुमार ने ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी आर्म रेसलरों को बधाई दी।
*इन्होंने जीते मेडल*
युवा श्रेणी में जोगेंद्र यादव 2 गोल्ड, भावना गोस्वामी सिल्वर, श्वेता राजावत ब्रांज, पेरा आर्म रेसलिंग में अरविंद रजक 2 गोल्ड, निरंजन गुर्जर 2 गोल्ड, रामविलासी 2 गोल्ड, रजनी प्रजापति सिल्वर, संतोष गुप्ता ब्रोंज, नवल गोल्ड, दिनेश सिंह गोल्ड व सिल्वर, संतोष बरेलिया सिल्वर, मनीष कुमार सिल्वर, कार्तिक सिंह सिल्वर, दीपक शर्मा गोल्ड और सिल्वर एवं राजेंद्र माहौर ने सिल्वर मेडल जीता।
