ग्वालियर एनजी जीआरपी ने खड़ी ट्रेन से जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को कार सहित 10.43 लाख रुपए के माल के साथ पकड़ा


रेल यात्रियों की सुरक्षा में जीआरपी मध्यप्रदेश की उल्लेखनीय सफलता

भोपाल, । मध्यप्रदेश पुलिस की जीआरपी इकाइयाँ (Government Railway Police, MP) रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत जीआरपी ग्वालियर एनजी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, खड़ी ट्रेन में जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त कार सहित ₹10.43 लाख का मशरूका बरामद किया है।

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में प्रदेशभर की जीआरपी इकाइयाँ ट्रेनों एवं रेलवे परिसरों में अपराध नियंत्रण के लिए सघन अभियान चला रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, अक्टूबर माह में जीआरपी मध्यप्रदेश ने कई बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं जिनसे अपराधियों पर प्रभावी नकेल कसी गई है।

अक्टूबर माह की प्रमुख जीआरपी सफलताएँ :

खंडवा: फर्जी लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए मात्र 12 घंटे में 1.82 करोड़ रुपए मूल्य का 1.5 किलो सोना बरामद।

ग्वालियर: तीन चोरों की गिरफ्तारी के साथ 7.87 लाख रुपए के जेवर व बैग बरामद।

भोपाल: रेलवे कॉलोनी में चोरी करने वाले आरोपी से 3.5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण जब्त।

बीना: यात्रियों को नशा खिलाकर ठगी करने वाले गिरोह से 2.49 लाख रुपए की नकदी बरामद।

नीमच: दो आरोपियों से 1.01 लाख रुपए के चोरी के मोबाइल बरामद।

ग्वालियर एनजी: ट्रेन में चोरी करने वाले आरोपी से 2.74 लाख रुपए का मशरूका जब्त।


जीआरपी मध्यप्रदेश की इन सतत कार्रवाइयों ने रेलवे यात्रियों का विश्वास और मजबूत किया है। पुलिस की तेज, सटीक और तकनीकी कार्रवाई से अपराधियों में भय तथा आम जनता में विश्वास का वातावरण बना है। यह जीआरपी की उस नीति को रेखांकित करता है, जिसमें अपराध पर नियंत्रण और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Exit mobile version