State

भोपाल में गुलमोहर श्री गणेश उत्सव समिति लगाएगी भव्य झांकी, महापौर ने किया भूमिपूजन

*अयोध्या के श्रीराम मंदिर के प्रारूप में बनेगी झांकी, गणपति करेंगे विराजमान

भोपाल। राजधानी भोपाल के गुलमोहर में स्थित पानी की टंकी के पास श्री गणेश जी की भव्य झांकी का भूमिपूजन भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय और वार्ड पार्षद श्रीमती सुषमा बवीसा के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

समिति के अध्यक्ष श्री अभिज्ञान नरेंद्र पटेल ने जानकारी दी कि इस वर्ष गुलमोहर श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य झांकी की स्थापना की जाएगी, जो अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति होगी। झांकी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और 6 सितंबर को शिवाय कॉम्प्लेक्स से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा समिति के संरक्षक श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की उपस्थिति में पंडाल में लाई जाएगी। श्री पटेल ने बताया कि इस बार की झांकी अत्यंत सुंदर और अद्वितीय होगी, जो सभी श्रद्धालुओं को आनंद की अनुभूति कराएगी।

Related Articles