State

गुजरात: अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल-डेकर एक्सप्रेस सूरत के पास दो हिस्सों में बंटी, रेलमंत्री ने बताया ‘छोटी सी दुर्घटना’

अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रही डबल-डेकर एक्सप्रेस ट्रेन सूरत के पास अचानक दो टुकड़ों में बंट गई। इस घटना पर रेलमंत्री ने इसे ‘छोटी सी रेल दुर्घटना’ करार दिया। हालाँकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

रेलमंत्री के इस बयान ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें लोग इस तरह की गंभीर घटना को हल्के में लेने पर सवाल उठा रहे हैं।

**क्या रेल सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच, इस घटना को महज ‘छोटी सी दुर्घटना’ कहकर टाला जा सकता है?**

देखें वीडियो , लिंक https://x.com/DrLaxman_Yadav/status/1823963096177893587?t=PoIAbNvcYZ3_kGXqu2CvUg&s=08

Related Articles