केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, नियमितीकरण की मांग

पिपरई: अतिथि शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने अपनी नियमितीकरण की मांग उठाई, जो वे लंबे समय से कर रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि पिछले वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अतिथि शिक्षकों की महापंचायत आयोजित कर घोषणा की थी कि गुरूजियों की तरह विभागीय परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा।

हालांकि, इस घोषणा के एक वर्ष बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे अतिथि शिक्षकों में नाराजगी है। नियमितीकरण की इस मांग को लेकर शिक्षक कई बार भोपाल में भी आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

आज पिपरई तहसील के अतिथि शिक्षक एकत्रित होकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आश्वासन दिया कि वे अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में की गई घोषणाओं को पूरा कराने के लिए प्रयास करेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान पिपरई तहसील के सभी अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।

Exit mobile version