State

मिसरोद में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, जांच जारी

भोपाल । भोपाल के निकट मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार दोपहर एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना लगभग 12:30 बजे हुई, जब ट्रेन 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। लोको पायलट ने तुरंत वॉकी-टॉकी के माध्यम से स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को सूचना दी।

घटना के बाद मालगाड़ी मेन लाइन पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर डिब्बों को फिर से पटरी पर लाने का काम शुरू किया।

हालांकि, डिब्बों के पटरी से उतरने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में ट्रेन दुर्घटनाओं की कई घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में जबलपुर स्टेशन के पास इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट ट्रेन भी पटरी से उतर गई थी।

### मिसरोद मालगाड़ी हादसा: रेलवे अधिकारी जांच में जुटे 

Related Articles