लायंस क्लब भोपाल सरोवर का चौथा शपथ ग्रहण समारोह: लायन मोली बॉस नई अध्यक्ष, लियो आदित्य बने लियो क्लब अध्यक्ष

भोपाल। लायंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल से संबंधित लायंस क्लब भोपाल सरोवर का चौथा शपथ ग्रहण समारोह लायन प्रकाश सेठ, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व गवर्नर लायन डॉक्टर आर के चौरसिया विशिष्ट अतिथि रहे।
समारोह के दौरान, रीजनल चेयरपर्सन डॉ अंशु सिंह ने 07 नए सदस्यों को शपथ दिलाई। लियो क्लब का भी संस्थापन हुआ, जिसमें लियो आदित्य शर्मा को अध्यक्ष और लियो सारस्वत को सचिव नियुक्त किया गया।
नवीन कार्यकारिणी का गठन भी इस अवसर पर किया गया। वर्ष 2024-25 के लिए लायन मोली बॉस को अध्यक्ष, लायन मिलिंद लिमय को सचिव, और लायन पियूष काछी को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। अन्य पदों पर लायन रीना कानूनगो (उपाध्यक्ष), लायन रजनी गुप्ता (उपाध्यक्ष द्वितीय), लायन नितिन गुप्ता (उपाध्यक्ष तृतीय), और डायरेक्टर्स के रूप में लायन डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा, रागिनी सैनी, और देवजानी मुखर्जी ने शपथ ली।
इस अवसर पर रागिनी सैनी को सर्वाधिक ब्लड डोनेशन के लिए और प्रज्ञा शर्मा को पर्यावरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सम्मानित किया गया। फाउंडर प्रेजिडेंट लायन रितेश शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए और पूर्व गवर्नर प्रकाश सेठ एवं डॉक्टर चौरसिया को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन तृप्ती सारस्वत और रागिनी सैनी ने किया। अंत में, आभार सचिव मिलिंद लिमय ने व्यक्त किया। निवर्तमान अध्यक्ष लायन डॉक्टर आगाज नूर ने पूर्व कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन मोली बॉस को अध्यक्ष की आसंदी और पिन हस्तांतरित की।