State
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने एस के रेस्टोरेंट एण्ड ढ़ाबा का पंजीयन निलंबित किया
भोपाल । खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद लववंशी ने ओल्ड मीनाल के सामने, जे.के. रोड पर स्थित एस के रेस्टोरेंट एण्ड ढ़ाबा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किचिन क्षेत्र में अत्यन्त अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में भोजन का निर्माण पाया गया।
निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार, खाद्य कारोबार कर्ता खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 में वर्णित खाद्य पंजीयन की शर्तों का पालन करने में असफल रहे हैं। इस कारण, लोक स्वास्थ्य के हित में प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन क्रमांक 21424010001831 तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 के अन्तर्गत, पंजीयन निलंबन अवधि के दौरान प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
—
—