State

एमपी नगर में चार मजिंला टॉवर के टॉप फ्लोर पर लगी आग

हाईड्रोलिक फायर ब्रिगेड की मदद से ढाई घंटे में पाया गया 40 फिट उचांई पर लगी आग पर काबू
भोपाल । नये शहर के एमपी नगर थाना इलाके में स्थित भामाशाह टॉवर के चौथे फ्लोर पर शनिवार रात करीब दस बजे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। करीब चालीस फीट की ऊंचाई पर लगी को काबू पाने में फायर फायटरो को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भेल, फतेहगड़, कोलार सहित आसपास के फायर स्टेशनों से पहुंची दमकलो और हाईड्रोलिक फायर ब्रिगेड की मदद से ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के मुताबिक चार मजिंला भामाशाह टावर में संतोष सोनी द्वारा मिलन रेस्टोरेंट का संचालन किया जाता है। इमारत के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टोरेंट है, वहीं सेकंड फ्लोर पर गोदाम है। थर्ड फ्लोर पर कोचिंग क्लास सचांलित की जाती है। इन दिनो छुट्टी होने के कारण कोचिंग बंद है। बीती रात रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने चौथी मजिंल पर सचांलित होने वाली कोचिंग क्लास से धुंआ निकलते देख इसकी सूचना संतोष को दी। इसके बाद तत्काल ही इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। जब तक दमकले और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक फर्नीचर और प्लास्टि सामान के आग की चपेट में आने से आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग की भयावहता देखते हुए मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसरो की सूचना पर गोविंदपुरा, फतेहगढ़, माता मंदिर समेत आसपास के फायर स्टेशनों से 10 दमकलो सहित चालीस से ज्यादा टैंकर मौके पर पहुंच गये। आग लगने के कारण यहॉ लोगो की भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने आसपास की सड़को पर बैरिकेडिंग करते हुए ट्रैफिक को घटनास्थल की और आने से रोक लिया। करीब चालीस फीट की ऊंचाई पर लगी आग पर काबू पाने के लिये हाईड्रोलिक फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड और हाईड्रालिक फायर ब्रिगेड की मदद से फायर फायटरो ने ढाई घंटे के प्रयासो के बाद रात करीब देढ़ बजे आग पर काबू पा लिया। अनुमान है कि आग बंद लगने का कारण इस समय बंद पड़ी कोचिंग में शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी, हालांकि इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles