State

महाकुंभ 2025 पर भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले 7 Instagram अकाउंट पर FIR, पुलिस की कार्रवाई जारी

प्रयागराज । महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के दौरान भगदड़ की फर्जी खबरें फैलाने पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक भ्रामक वीडियो को लेकर कोतवाली महाकुंभ में सात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

नेपाल का वीडियो बताकर फैलाई गई अफवाह

पुलिस जांच में सामने आया कि एक नेपाल का वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का बताकर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो के साथ यह झूठा दावा किया गया कि –

> “महाकुंभ 2025 प्रयागराज यानी मौत का महाकुंभ…”



साथ ही यह भी कहा गया कि भगदड़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और परिजन शवों को कंधे पर उठाकर ले जा रहे हैं।

पुलिस का एक्शन: भ्रामक पोस्ट करने वाले अकाउंट्स पर केस

फैक्ट चेक में यह वीडियो नेपाल का पाया गया, जिसकी कुम्भ मेला पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि करते हुए खंडन किया। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इसे फैलाने वाले 7 Instagram अकाउंट्स पर मामला दर्ज किया गया है।

इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हुई FIR:

1. Brajesh Kumar Prajapati (@brajeshkmpraja)

2. RAJJAN SHAKYA (@RAJJANS206251)

3. Ashfaq Khan (@AshfaqK12565342)
4. Satyaprakash … (सूची जारी…)

पुलिस का बयान: विधिक कार्रवाई जारी

प्रयागराज पुलिस ने कहा है कि भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की अफवाहों से बचने के लिए जनता को सतर्क रहना चाहिए। प्रशासन सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कर रहा है और किसी भी गलत सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles