
भोपाल । राजधानी के गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप सेल्समैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 28,000 रुपये की कलेक्शन राशि का गबन किया और लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पेट्रोल पंप संचालक आभास सोगानी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी संसाधनों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले का खुलासा किया। सेल्समैन पियूष यादव और उसके साथी नितिन यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।