वाराणसी । विदेश में रहने वाले बाबा भोले के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब वे विदेश में रहते हुए भी स्वेच्छा से दान कर सकते हैं। दरअसल यह सुविधा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट को चार साल पहले मिली थी जो किसी कारणवश अवरुद्ध हो गयी थी। पुनः अब यह सुविधा विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम के तहत जारी की गयी है। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट प्रसाशन की ओर से दान देने हेतु खाता संख्या- 43292280765 स्विफ्ट कोड संख्या sbininbb125,ifsc -sbin0009017,श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, भारतीय स्टेट बैंक, संसद मार्ग, नई दिल्ली जारी किया गया है जिसमे विदेश में रहने वाले अपने इच्छानुसार धनराशि दान कर सकते हैं।
काशी विश्वनाथ ट्रस्ट में दान से प्राप्त धनराशि जनकल्याण, सुविधाओं में विस्तार तथा अन्य पुनीत कार्यों में व्यय किया जाता है।