State

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. अजय सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री से की मुलाकात, स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार पर चर्चा

भोपाल: एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने 5 नवंबर 2024 को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट में प्रो. सिंह ने मंत्री को एम्स भोपाल में रोगी देखभाल, स्वास्थ्य सेवाओं और शोध कार्यों में हो रहे नवाचारों की जानकारी दी।

प्रो. सिंह ने एम्स भोपाल में हो रहे ढांचागत सुधार, नई चिकित्सा और नैदानिक सेवाओं में विस्तार, और मुख्य शोध क्षेत्रों जैसे ऑन्कोलॉजी, हृदय रोग और संक्रामक रोगों में अनुसंधान की प्रगति के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने श्री प्रतापराव जाधव को एम्स भोपाल के दौरे का आमंत्रण दिया, जिसे मंत्री महोदय ने सहर्ष स्वीकार किया और एम्स के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की।

श्री प्रतापराव जाधव ने एम्स भोपाल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “एम्स भोपाल का स्वास्थ्य सेवा और शोध में किया जा रहा योगदान अत्यंत प्रेरणादायक है। मुझे जल्द ही एम्स भोपाल का दौरा कर इन कार्यों को करीब से देखने की खुशी होगी।”

प्रो. सिंह ने इस मौके पर कहा, “हमें मंत्री महोदय का समर्थन और प्रेरणा पाकर गर्व हो रहा है। एम्स भोपाल का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं और प्रभावशाली शोध कार्य प्रदान करना है। मंत्री का दौरा हमारे प्रयासों को और भी सशक्त करेगा, जिससे हम समाज की बेहतर सेवा कर सकेंगे।”

एम्स भोपाल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर निरंतर अग्रसर है और अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में प्रतिबद्ध है।

Related Articles