State

भोपाल में आबकारी विभाग की शराब तस्करों पर कार्रवाई जारी, कई गिरफ्तार

भोपाल, : भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा को सूचना मिली थी कि छोला नाका, बरखेड़ी, स्टेशन, सुभाष नगर, एमपी नगर, और पीएनटी क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी और विक्रय हो रहा है।

मुखबिर की सटीक जानकारी पर, आबकारी कन्ट्रोलर रामगोपाल भदौरिया के निर्देशानुसार कई क्षेत्रों में गश्त की गई:

### छोला क्षेत्र में कार्रवाई
आबकारी टीम नं. 1 ने छोला क्षेत्र में गौरव कुशवाह से 8 पेटी देशी मदिरा बरामद की। वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रमेश कुमार अहिरवार ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क और 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

### सुभाष नगर क्षेत्र में पकड़
टीम नं. 2 ने सुभाष नगर क्षेत्र में मोहसिन ख़ान को दूसरी बार अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा। उसे प्रभात पेट्रोल पंप के पास 312 पाव देशी मदिरा (कुल 56.16 ब. ली.) के साथ गिरफ्तार किया गया। वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वर्षा उईके ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34(2), और धारा 45 के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

### अन्य हालिया गिरफ्तारियां
हाल ही में आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करों धनसिंह रघुवंशी, तेजसिंह यादव, अनिल अहिरवार, हेमवती बाई, अमन चंडालिया, और आशिफ खाँ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

### विभाग की विशेष निगरानी
आबकारी विभाग ने ईशान शिवहरे, राजू सिंधी, विक्की सरदार, बन्नी सरदार, पलाश, राधे, महेश, राहुल, पप्पू मंडी, परवेज, लालू, तेजसिंह, अशोक कुमार, अजय लौंडे, रंजीता काम्बले, और शुभम मेहरा पर भी विशेष निगरानी रखी है। इन सभी तस्करों पर पूर्व में भी प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि विभाग अवैध शराब तस्करों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रहा है, जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ठेकेदारों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है और नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles