State

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग पर किया सम्मेलन, 25 अगस्त को शासन में सौंपेंगे याचिका

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में उद्यानिकी विभाग के स्थायी कर्मचारी और दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का प्रांतीय सम्मेलन तुलसी नगर, भोपाल में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने की। सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर एक सामूहिक अभ्यावेदन याचिका तैयार की, जिसे 25 अगस्त 2024 को मुख्य सचिव को सौंपने का निर्णय लिया गया है।

अशोक पांडे, चांद सिंह, राजेंद्र शर्मा, महिपाल लिलारे (बालाघाट), अशोक कहार (मटकुली), सुमन धुर्वे (पचमढ़ी), शिवराम जाटव (नरसिंहपुर), और नानक राम यदुवंशी (छिंदवाड़ा) जैसे प्रमुख नेताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया।

अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, “उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा नियमितीकरण के आदेश के बावजूद उद्यानिकी विभाग के स्थायी कर्मियों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ नहीं मिल रहा है। विभाग में सैकड़ों पद खाली पड़े हैं, फिर भी कर्मचारियों की अनदेखी हो रही है।”

उन्होंने यह भी बताया कि 10 साल की सेवा पूरी कर चुके कंप्यूटर ऑपरेटर और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थायी कर्मी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा, इन कर्मचारियों को चार-चार महीने बाद वेतन का भुगतान किया जा रहा है और कुशल श्रमिकों को वेतन भुगतान भी कई जिलों में नहीं किया गया है।

उद्यानिकी विभाग के स्थायी कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने अपनी मांगों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है। अब ये कर्मचारी अपनी नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर शासन से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।

Related Articles