State

एडुजीलाइफ का योगिनी अवॉर्ड सम्मेलन भोपाल में संपन्न, 31 जिलों की योगिनियों का सम्मान

भोपाल। राजधानी भोपाल में एडुजीलाइफ संस्था द्वारा राज्य स्तरीय योगिनी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश योग शिक्षक संघ की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही। इस अवसर पर 31 जिलों की योगिनियों और पत्रकारों को योग के प्रचार-प्रसार हेतु *मैत्रेयी योगिनी अवॉर्ड* से सम्मानित किया गया।

**मुख्य अतिथि और अतिथियों की उपस्थिति**

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 1008 महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंह दास महाराज, धुलेरा ड्रीम सिटी नेस्टेरिया प्रोजेक्ट के डायरेक्टर प्रताप सिंह तोमर, मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रमुख सुरेंद्र मित्तल, इंडियन स्कूल ऑफ इमेज बिल्डिंग की डायरेक्टर सोनिया दीवान और अन्य प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।

**महामंडलेश्वर नरसिंहदास महाराज का योग पर संदेश**

महामंडलेश्वर नरसिंहदास महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग धर्म का पर्याय है और इसका जीवन में विशेष महत्व है। ऋग्वेद में भी योग का वर्णन मिलता है और इसका आध्यात्मिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्व अपरिहार्य है।

**योगिनी सम्मेलन की संयोजिका डॉ. आरएच लता का संदेश**

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. आरएच लता ने कहा कि योगिनी बहनों को समाज में लेने वाली नहीं, बल्कि देने वाली भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए प्रेरित होना चाहिए ताकि वे दूसरों की मदद कर सकें।

**योग से रोजगार को जोड़ने की पहल**

डॉ. लता ने बताया कि अब योगिनी बहनों को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्होंने *भारतीय योगिनी महासंघ* का गठन किया है, जिसके तहत महिलाओं को व्यावसायिक अवसरों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी महिलाओं से इस महासंघ से जुड़ने की अपील की।

**सोनिया दीवान का योग पर दृष्टिकोण**

इंडियन स्कूल ऑफ इमेज बिल्डिंग की डायरेक्टर सोनिया दीवान ने कहा कि योग हमारी जीवनशैली का अभिन्न अंग है और इसका प्रसार महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि योगिनी बहनों को प्रोत्साहित करने के लिए यह अवॉर्ड प्रारंभ किया गया है।

**सम्मानित योगिनी बहनें और पत्रकार**

इस अवसर पर डॉ. मीना अग्रवाल, डॉ. नेहा रेजा, डॉ. रेखा भटनागर सहित 31 जिलों की योगिनियों को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए स्वदेश के प्रबंध संपादक अक्षत शर्मा, विनय उजाला के संपादक संदीप सिंह गहरवार और अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

इस आयोजन से योग के महत्व को और भी अधिक प्रचारित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

Related Articles