State

महापौर प्रीति संजीव सूरी के दूरगामी सोच से निगम की फूलमाला गाड़ी द्वारा मंदिरों से एकत्रित की जा रही पूजन सामग्री

कटनी। शहर को सुंदर स्वच्छ और व्यवस्थित करने के लिए महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। विदित हो कि हाल ही में उनके निर्देशों में मंदिरों से निकलने वाले फूल माला] पूजन सामग्री इत्यादि कचरे को एकत्रित कर कुंड में विसर्जित करने हेतु नगर निगम कटनी द्वारा फूल माला गाड़ी क्रय की गई थी] जिसके अब सफल परिणाम नजर आ रहे हैं। नगर निगम की फूलमाला वाली गाड़ी निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार शहर के अलग-अलग मंदिरों एवं घरों में जाकर उनसे निकलने वाले फूल-माला] पूजन सामग्री का संग्रहण कर निगम द्वारा बनाए गए कुंड में विसर्जित किया जा रहा है] महापौर प्रीति सूरी का यह सफल प्रयास नदियों को स्वच्छ रखने में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित हो रहा है। पहले जो पूजन सामग्री सीधा नदी पर विसर्जित की जा रही थी किन्तु अब नगर निगम की फूल माला गाड़ी द्वारा उसका भी संग्रहण कर कुंड में विसर्जित किया जा रहा है। निगम की फूलमाला गाड़ी के सफल संचालन होने के साथ यह गाड़ी प्रत्येक वार्ड की गलियों में नियमित रूप से जा सके इस पर महापौर द्वारा भविष्य में अतिरिक्त गाड़ियों के क्रय हेतु भी प्रयास किए जा चुके है। महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा लोगों से अपील की गई है कि सभी अपने घरों एवं मंदिरों से निकलने वाली पूजन सामग्री जैसे फूल माला इत्यादि को नगर निगम की पूजा वाली गाड़ी में विसर्जन हेतु डालें जिससे कि नदियों को दूषित होने से रोका जा सके एवं सभी नदियों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी सहभागिता अवश्य दें

Related Articles