भोपाल: मेट्रो निर्माण से गणेश चल समारोह का मार्ग बदला, अब भारत टॉकीज से भवानी चौक तक पहुंचेगा
भोपाल । राजधानी भोपाल में मेट्रो निर्माण के चलते इस साल अनंत चतुर्दशी का गणेश चल समारोह एक किमी छोटा हो गया है। अब यह बस स्टैंड की बजाय भारत टॉकीज चौराहे से शुरू होकर भवानी चौक तक पहुंचेगा। यह बदलाव गणेश प्रतिमा विसर्जन मार्ग को सुगम बनाने और सुरक्षा उपायों के तहत किया गया है।
**ग्वालियर की घटना से भोपाल प्रशासन हुआ सतर्क**
ग्वालियर में गणेश प्रतिमा के गिरने की घटना से सबक लेते हुए भोपाल प्रशासन सतर्क हो गया है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने चल समारोह के पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। करीब तीन घंटे तक सेंट्रल लायब्रेरी से भवानी चौक तक चलने वाले इस तीन किमी लंबे मार्ग का गड्ढों की मरम्मत से लेकर अतिक्रमण हटाने और बिजली के तारों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम, बिजली विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस निरीक्षण में शामिल रहे।
**चल समारोह मार्ग की होगी रोजाना मॉनिटरिंग**
प्रशासन ने मार्ग की सतत निगरानी के लिए स्थानीय अधिकारियों और इंजीनियरों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वे रोजाना की प्रगति रिपोर्ट देंगे। इस निरीक्षण में एडीएम ऋतुराज सिंह, डीसीपी रियाज इकबाल, एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
**विसर्जन की तैयारी: 17 से 19 सितंबर तक विशेष व्यवस्था**
गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए 17 से 19 सितंबर तक शहर के 6 प्रमुख घाटों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी। इनमें खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा और आर्चब्रिज घाट शामिल हैं। शीतलदास की बगिया घाट से इस बार विसर्जन नहीं होगा।
**शहर में 1500 से अधिक गणेश पंडाल**
भोपाल में इस बार 1500 से अधिक गणेश पंडाल स्थापित किए गए हैं। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे मार्ग और घाटों पर सुरक्षा, रोशनी और अन्य आवश्यक सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें।
**अधिकारियों के विचार**
एडीएम ऋतुराज सिंह ने कहा, “हमने विसर्जन चल समारोह मार्ग का निरीक्षण किया है और सभी संबंधित विभागों को मार्ग सुधारने, बाधाएं हटाने और सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा और प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाएगी।”