बलिया: अस्पताल में बेड न मिलने से महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, यूपी की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में

बलिया, उत्तर प्रदेश: प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर शर्मसार हो गईं जब बलिया जिले के एक सरकारी अस्पताल में बेड न मिलने के कारण एक गर्भवती महिला को फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। यह दर्दनाक दृश्य अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल खोलता है और सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

फर्श बना प्रसव कक्ष, नहीं मिला समय पर इलाज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन अस्पताल में बेड न होने का हवाला देकर महिला को वार्ड के फर्श पर ही लिटा दिया गया। समय पर इलाज न मिलने के बावजूद, महिला ने दर्द में तड़पते हुए फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया।

DNA मंत्री पर विपक्ष का निशाना, बोले – “स्वास्थ्य सेवाओं को 50 साल पीछे धकेला”

इस घटना के बाद विपक्ष ने योगी सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर तीखा हमला बोला है। विपक्षी नेताओं ने डीएनए मंत्री (स्वास्थ्य मंत्री) को घेरते हुए कहा कि “प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को 50 साल पीछे पहुंचा दिया गया है। उनका पूरा ध्यान योगी आदित्यनाथ को सत्ता से हटाने की साजिश में लगा हुआ है, न कि लोगों को जीवनरक्षक सुविधाएं देने में।”

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

इस घटना ने प्रदेशभर में जनआक्रोश पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने बलिया अस्पताल की तस्वीरें और वीडियो वायरल कर सरकार से जवाब मांगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में स्टाफ की कमी, संसाधनों की दयनीय स्थिति और लापरवाही आम बात है, पर आज जो हुआ वह पूरी व्यवस्था की नाकामी है।

Exit mobile version