पिता ने कहा-इंसान नहीं दरिंदा है फराज, दुनिया की सबसे भयानक सजा मिले
भोपाल । पुराने भोपाल के जहॉगिराबाद थाना इलाके में अपनी तीन साल की मासूम भांजी की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी सनकी मामा ने पुलिस हिरासत में की गई पूछताछ में भी खौफनाक खुलासा किया है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वह अपनी भांजी रुमेशा की नहीं बल्कि आठ साल के भांजे याहया की हत्या करना चाहता था, लेकिन मौका नहीं मिल रहा था। वहीं अपनी मासूम बच्ची को खो चुके पिता मोहम्मद अम्मार उस्मानी ने कहा कि आरोपी फराज दरिंदा है, उसे जीने का कोई हक नहीं उसे दुनिया की सबसे भयानक सजा मिलना चाहिये। पुलिस सूत्रो के अनुसार मासूम भांजी की हत्या के आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया की उसका परिवार आर्थिक रुप से काफी संपन्न है, पिता की मौत हो चुकी है, और इतना पैसा है की पूरा परिवार का आराम से गुजारा हो सकता है। और वह संपत्ति का वारिस है। लेकिन उसकी बहन आये दिन मॉ के पास आकर मेहमान रुकती थी, और मुझे काम न करने की बात को लेकर ताना मारती। मां से भी मुझे करने के लिए समझाने की बात कहती रहती थीं। उसकी बातों में आकर मां भी मुझे डांट-फटकार लगाती थी। मेरी शादी की बात चलने पर भी बहन पहले काम करने की बात कहकर ताना मारती रहती थी। घर के किसी भी मामले में उससे कोई सलाह नहीं लेता था, सारी बातें बड़ी बहन और जीजा से बात कर तय की जाती थी, घर में उन दोनो की ही चलती थी, अपने ही घर में उसे बेइज्जती महसूस होती और आए दिन के ताने सुन-सुनकर वह अदंर-अदंर ही गुस्से में भर चुका था। इसी का बदला लेने के लिये उसने बच्चो को टार्गेट में रखते हुए भयानक फैसला ले लिया। लेकिन भांजा याहया उसके साथ अकेले कहीं नहीं जाता था। इसलिये उसने घर में मौका पाकर भांजी रुमेजा की ही हत्या कर दी। हैवान बने मामा ने मासूम भांजी के गले में पहले सीधा चाकू घुसा मारा इसके बाद तीन बार गले पर वार कर रेत दिया फिर उसके हाथ की कलाई पर भी कट मार दिया। अपनी बड़ी बहन ओर जीजा को जिंदगी भर का दर्द देने के लिये हैवान बना फराज चाहता था, किसी भी सूरत में मासूम जिंदा न बचे। सूत्रो के मुताबिक आरोपी ने यह भी बताया की जीजा अम्मार उसमानी ने झिरनिया थाना परवलिया क्षेत्र में एक फार्म हाउस लिया है। यहॉ 25 दिन पहले जीजा द्वारा रिश्तेदारो को दी गई दावत के दौरान भी उसने भांजे को फार्म हाउस में बने स्विमिंग पूल में नहाते समय डुबोकर मारने की कोशिश की थी। लेकिन सही समय पर जीजा अम्मार ने उसे बचा लिया। उस समय अम्मार ने फराज को बुर भला कहते हुए चांटा जड़ दिया था। इसके बाद से फराज पर जीजा अम्मार को सबक सिखाने का भूत सवार हो गया था।
· पिता ने कहा- ऐसे दरिंदे को दुनिया की सबसे भयानक सजा मिले
मासूम बच्ची के पिता मोहम्मद अम्मार उस्मनी ने कहा की फराज अपनी बड़ी बहन नूरिस और उनसे रजिंश रखता था। इसी रजिंश को लेकर उसने मेरी बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की है। अम्मार ने कहा आरोपी फराज इंसान की शक्ल में दरिंदा है, उसे जीने का कोई हक नहीं। उसे दुनिया की सबसे भयानक और फांसी से भी बदतर सजा मिलनी चाहिए। पिता ने आगे कहा कि ऐसे दरिंदे को अदालत का फैसला आने तक जेल से बाहर भी नहीं आने देना चाहिये। मामले में पुलिस ने आरोपी फराज से सारी पूछताछ करने के साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किये गये धारदार हथियार को जप्त करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।